मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2022 में गुरुवार को चौथी जीत मिली. टीम ने (Delhi Capitals) अपने 8वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया. मौजूदा सीजन में टीम ने दूसरी बार कोलकाता को मात दी. मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 146 रन बनाए थे.
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए. जवाब में दिल्ली ने लक्ष्य को 19 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. वॉर्नर 42 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर ने लगातार 5वां मैच गंवाया. टीम अब तक 9 में से सिर्फ 3 मैच ही जीत सकी है और 6 में उसे हार मिली है. वहीं दिल्ली ने अब तक 4 मुकाबला गंवाया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी थी. उमेश यादव ने पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ को आउट किया. नंबर-3 पर उतरे मिशेल मार्श बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 7 गेंद पर 13 रन बनाकर तेज गेंदबाज हर्षित राणा का शिकार हुए. हर्षित इस मैच से आईपीएल डेब्यू कर रहे थे. दिल्ली ने 2 विकेट सिर्फ 17 रन पर गंवा दिए थे.
वॉर्नर और ललित ने की अर्धशतकीय साझेदारी
डेविड वॉर्नर और ललित यादव ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर टीम काे संभालने की कोशिश की. वाॅर्नर 26 गेंद पर 42 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए. 8 चौका लगाया. इसके बाद ललित भी चलते बने. उनका विकेट ऑफ स्पिनर सुनील नरेन को मिला. उन्होंने 29 गेंद पर 22 रन बनाए. एक चौका और एक छक्का जड़ा. कप्तान ऋषभ पंत फेल रहे और 5 गेंद पर 2 रन बनाकर उमेश का तीसरा शिकार हुए. टीम ने 3 विकेट सिर्फ 2 रन के अंतराल पर गंवा दिए.
अक्षर और पॉवेल ने टीम को संभाला
84 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक हो गया था. इसके बाद अक्षर पटेल और रोवमैन पॉवेल ने टीम को संभाला. लेकिन तेज रन लेने के चक्कर में अक्षर रन आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंद पर 24 रन बनाए. 2 चौका और एक छक्का लगाया. टीम को 30 गेंद पर 34 रन बनाने थे और 4 विकेट हाथ में थे. नरेन ने 16वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए.
17वां ओवर वेंकटेश अय्यर ने डाला. पहली गेंद पर पॉवेल ने छक्का और चौथी गेंद पर चौका जड़ा. इस ओवर में कुल 14 रन बने और केकेआर के हाथ से मैच निकल गया. 18वें ओवर में पॉवेल ने टिम साउदी के ओवर में भी छक्का जड़ा. ओवर में 12 रन बने. 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पॉवेल ने छक्का मारकर जीत दिलाई. पॉवेल 16 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे. एक चौका और 3 छक्का लगाया. वहीं शार्दुल ठाकुर 14 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट नहीं हुए.