DC vs KKR IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को उसके ही घर अरुण जेटली स्टेडियम में 14 रन से हराकर यादगार जीत दर्ज की. यह जीत कोलकाता को दिल्ली के मैदान पर 8 साल बाद मिली है, पिछली बार KKR ने 2017 में इस मैदान पर जीत हासिल की थी.

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बना दिए. टीम की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, वहीं रिंकू सिंह ने 36, सुनील नरेन ने 27 और कप्तान अजिंक्य रहाणे व रहमानुल्लाह गुरबाज ने 26-26 रन का योगदान दिया.

दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और विपराज निगम को 2-2 सफलता मिली. दुष्मंथा चमीरा ने भी एक विकेट झटका.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हालांकि फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन की दमदार पारी खेली, अक्षर पटेल ने 43 और विपराज निगम ने 38 रन बनाए, लेकिन टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी.

कोलकाता की ओर से गेंदबाजी भी कमाल की रही. सुनील नरेन ने 3 विकेट लेकर दिल्ली की रीढ़ तोड़ दी, जबकि वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले. अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल और वैभव अरोड़ा ने भी 1-1 विकेट झटके.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (DC vs KKR IPL 2025)

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ-डु-प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा.

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती.