
IPL 2025: आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 1 विकेट से हराकर जीत से आगाज किया। मैच के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इसे आदत बना लो क्योंकि मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा।
अक्षर पटेल ने आगे कहा कि ‘मेरे फैसले लेने की प्रक्रिया भी कुछ इसी तरह की है, इसलिए कुछ भी हो सकता है। कभी-कभी प्रशंसकों को गुस्सा भी होगा। अभी हम जीत गए हैं, इसलिए कोई कुछ नहीं कहेगा।’ अक्षर ने कहा, ‘आईपीएल में हमने बहुत कुछ देखा है। पावरप्ले में चार विकेट गंवाना और फिर मैच जीतना, ऐसा बहुत बार नहीं देखा। पर अब क्रिकेट बदल रहा है। इसलिए आपको बस क्रीज पर रहना और कोशिश करनी है।’
हार से सीखेंगे और सुधार करने का प्रयास करेंगे – पंत
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपने पहले ही मैच में करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हम इस हार से सीखेंगे और सुधार करने का प्रयास करेंगे। यह कहना आसान है कि कहां गलती हुई। उनके लिए ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। एक और खिलाड़ी विप्रज निगम ने मिलकर मैच दिल्ली के पक्ष में कर दिया।
आशुतोष ने लखनऊ के मुंह से छिनी जीत
गौरतलब है कि सोमवार की शाम आईपीएल सीजन 18 के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को एक विकेट से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। विशाखापट्नम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाए।
जवाब में 210 रन के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय पर दिल्ली ने 113 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से विपराज निगम (39 रन) और आशुतोष शर्मा (66 रन ) ने अपनी बल्लेबाजी से मैच को पलट दिया। आखरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन की जरुरत थी, इस दौरान 19वें ओवर की तीसरी गेंद में आशुतोष ने छक्का लगाकर लखनऊ के मुंह से जीत छीनकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में आशुतोष शर्मा ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें