DC vs MI IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी। मौजूदा सीज़न में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली ने अब तक अपने चारों मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बनाई है, जबकि हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने 5 में से 4 मुकाबले हारे हैं और वो अंक तालिका में 9वें स्थान पर है।
ऐसे में आज जहां DC अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी, वहीं MI की नजरें मैच जीतकर लगातार हार की हैट्रिक से बचने और टूर्नामेंट में वापसी पर होंगी।
बता दें कि DC अपने होम ग्राउंड यानी अरुण जेटली स्टेडियम में इस सीज़न का पहला मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत आज शाम 7:30 बजे से होगी। मैच से पहले आइए पिच रिपोर्ट, DC बनाम MI के हेड-टू-हेड आंकड़े और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
IPL 2025 में अब तक अजेय रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) की नज़र आज भी जीत की हैट्रिक पर है, लेकिन ओपनर जेक फ्रेज़र-मक्गर्क की फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय है। कप्तान अक्षर पटेल ने हालांकि साफ किया है कि टीम उनके साथ खड़ी है। दूसरी ओर, केएल राहुल जबरदस्त लय में हैं—CSK के खिलाफ ओपनिंग और RCB के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में मैच जिताऊ पारी खेल चुके हैं।
रोहित vs स्टार्क: हाई वोल्टेज टक्कर
रोहित शर्मा टी20 में मिचेल स्टार्क के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन छह मुकाबलों में दो बार आउट भी हुए हैं। मौजूदा फॉर्म में पावरप्ले में रोहित की स्ट्रगल और स्टार्क की रफ्तार उन्हें मुश्किल में डाल सकती है।
बुमराह की वापसी, MI की उम्मीदें
मुंबई इंडियंस ने अपने पांच में से चार मैच गंवाए हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह की वापसी से बॉलिंग अटैक को मजबूती मिली है। बल्लेबाज़ी में हालांकि ओपनर्स की फॉर्म अब भी चिंता का कारण है।
राहुल बनाम MI: नंबर गेम्स में भारी
केएल राहुल का MI के खिलाफ रिकॉर्ड लाजवाब है। वह मुंबई के मुख्य तेज गेंदबाज बुमराह के खिलाफ 73 की औसत, जबकि ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ 65 की औसत और 148 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते है। दोनों गेंदबाज़ उन्हें बस एक-एक बार ही आउट कर पाए हैं।
अक्षर का RH बल्लेबाज़ों पर कहर
MI के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं। रोहित, सूर्यकुमार और हार्दिक तीनों का स्ट्राइक रेट अक्षर के खिलाफ 110 से नीचे है। अक्षर रोहित को तीन बार आउट कर चुके हैं और सूर्या के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 87 है।
DC बनाम MI हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में DC और MI की टीमें 35 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। इस दौरान मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 35 मुकाबलों में से 19 में मुंबई को जीत मिली है, वहीं दिल्ली 16 मैच जीतने में कामयाब हुई है। पिछले सीजन में दोनों टीमों का सामना दो बार हुआ था, जहां दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था। वहीं दिल्ली और मुंबई का अरुण जेटली स्टेडियम में 12 बार आमना-सामना हुआ है, जहां दिल्ली ने 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि मुंबई ने सिर्फ 5 मैच जीते हैं।
कैसा है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का मिजाज?

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग है। तेज़ आउटफील्ड और छोटी सीमाएं बल्लेबाज़ों को तेजी से रन बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है, ऐसे में उन्हें विकेट निकालने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होते हैं। स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। इस स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो काफी कठोर और सपाट है।
अरुण जेटली स्टेडियम में IPL के आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 89 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 42 और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 46 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (266/7 बनाम DC, 2024) और न्यूनतम DC (83 बनाम CSK, 2013) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल (128 बनाम DC, 2012) ने खेली थी।
अरुण जेटली स्टेडियम में DC और MI का प्रदर्शन
DC ने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में 82 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 36 मैचों में जीत और 44 मुकाबलों में हार मिली है। इस मैदान पर DC का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन रहा है। दूसरी तरफ MI ने इस मैदान पर 15 में से 7 मैच जीते हैं और 8 में हार का सामना किया है। MI का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 247 रन रहा है।
DC और MI दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेज़र-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
मुंबई इंडियंस (MI)
रोहित शर्मा, रेयान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
मैच कहां देख सकेंगे लाइव?
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें