DC vs PBKS IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 59वें मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (DC vs PBKS) से शनिवार शाम 7.30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. दिल्ली पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन वह 8वें स्थान पर कायम पंजाब की पार्टी खराब करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगा. डेविड वार्नर के नेतृत्व वाली दिल्ली की टीम फिलहाल 11 मैचों में आठ अंकों के साथ 10 टीमों की में सबसे निचले स्थान पर है. वहीं, पंजाब के इतने ही मैचों में अभी 10 अंक है.
दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या उसकी टीम में शामिल भारत के बल्लेबाजों का नहीं चल पाना है. उसकी टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों कप्तान वार्नर, विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट और मिशेल मार्श पर काफी निर्भर है. दिल्ली के मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजों में मनीष पांडे, रिपल पटेल और अमन खान जैसे खिलाड़ी शामिल है लेकिन ये सभी अभी तक परिस्थितियों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. ऐसी परिस्थितियों में जब दिल्ली का शीर्ष क्रम नहीं चल पाता है तो टीम बिखर जाती है. स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं.
पंजाब के लिए अब ‘करो या मरो’ की स्थिति बन गई है. पंजाब के लिए यह सत्र उतार-चढ़ाव वाला रहा है. पिछले दो मैचों में उसके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजों ने उसे निराश किया. पंजाब की टीम बल्लेबाजी में अब भी कप्तान शिखर धवन पर निर्भर है जिन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है लेकिन यही बात उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह के बारे में नहीं कही जा सकती है. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अभी तक अच्छा नमूना पेश किया है. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के प्रमुख गेंदबाज है लेकिन वह और दो अन्य तेज गेंदबाज नेथन एलिस और सैम कुरेन रन प्रवाह पर रोक लगाने में नाकाम रहे हैं.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह बराड़, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायड़े, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नेथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रायली रूसो, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी, यश ढुल.
- सैफ अली खान हमले पर BJP नेता नितेश राणे ने कहा- शायद यह एक्टिंग थी या सही में चाकू लगा…
- रफ्तार का कहर: 22 चक्का ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, 500 मीटर तक घसीटता रहा, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
- पंजाब की गाड़ी ने दिल्ली में कराया राजनीतिक बवाल: BJP ने 100 करोड़ मानहानि का किया केस, केजरीवाल-भगवंत मान को माफी मांगने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम
- Saif Ali Khan ने ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात, वायरल हो रहा है Photo …
- कचरे में पार्सल बॉक्स फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, नए फ्रॉड के बारे में जान लें- Digital Fraud On Parcel Box
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक