DC vs SRH IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को दूसरे मुकाबले में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने होगी. टूर्नामेंट में बेहद खराब शुरुआत करने वाली दिल्ली की टीम ने लगातार पांच हार के बाद पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करके दूसरे टीमों की पार्टी बिगाड़ने के फिराक में है. दिल्ली और हैदराबाद की टीमें प्वाइंट्स टेबल में 10वें और 9वें स्थान पर है. ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को यहां से सभी मुकाबले जीतने होंगे.
पिछले दोनों मैचों दिल्ली को जीत दिलाने में गेंदबाजों की भूमिका अहम रही. टीम का पिछला मुकाबला भी एसआरएच के खिलाफ ही थी. एसआरएच में खेले गए कम स्कोर वाले इस मैच को दिल्ली ने सात रन से जीता था. दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ गेंदबाजों का शानदार इस्तेमाल किया था. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने हैदराबाद के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया और फिर आखिरी ओवर में मुकेश कुमार ने शानदार तरीके से 12 रन का बचाव किया. इस मुकाबले में ईशांत शर्मा और एनरिच नोर्किया ने भी प्रभावित किया.
दिल्ली के लिए परेशानी का सबसे उसकी बल्लेबाजी है. मनीष पांडे और अक्षर ने कुछ अच्छी पारियां खेली है. वार्नर ने ज्यादातर मैचों में टीम की बल्लेबाजी का बोझ उठाया है लेकिन दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिलने के कारण वह खुल कर नहीं खेल पा रहे हैं. खराब लय में चल रहे पृथ्वी शॉ की जगह टीम ने पिछले मैच में फिल सॉल्ट से पारी का आगाज कराया लेकिन वह खाता खोलने में नाकाम रहे. मिशेल मार्श अपनी छोटी पारी के दौरान अच्छे दिखे. सरफराज खान और अमन हकीम खान ने भी संघर्ष किया है.
हैदराबाद की बाद करें तो टीम पिछले मुकाबले के ज्यादातर समय तब मैच को जीतने की स्थिति में थी. टीम को हालांकि धीमी शुरुआत का खामियाजा भुगतना पड़ा. आईपीएल में अपने पहले शतक के बाद हैरी ब्रुक पावरप्ले में रन बनाने में संघर्ष करते दिखे है. मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है. टीम के गेंदबाजों ने हालांकि प्रभावशाली प्रदर्शन किए है. भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट भी चटकाए थे. हालांकि, वाशिंगटन के चोटिल होकर बाहर होने के लिए कप्तान एडेन मार्कराम की परेशानी बढ़ गई है.
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, राइली रूसो, एनरिक नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल.
सनराइजर्स हैदराबाद : एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यान्सेन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसीन और अनमोलप्रीत सिंह.
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक