स्पोर्ट्स डेस्क– यही तो क्रिकेट है, और क्रिकेट का असली रोमांच भी यही है, आईपीएल में आज का पहला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने एक हाईस्कोरिंग मैच में जीत दर्ज की, मैच में दिल्ली की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की।
195 रन के टारगेट को किया चेज
मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 195 रन का बड़ा टारगेट सेट किया था। जिसे दिल्ली की टीम ने मैच के आखिरी गेंद में चेज कर लिया, और आईपीएल सीजन-11 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। दिल्ली के लिए इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी जेसन रॉय मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए, रॉय पारी की शुरुआत करने आए, और टीम को जीत दिलाकर नाबाद वापस लौटे, दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 195 रन के टारगेट को 3 विकेट खोकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद में हासिल किया, दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा नाबाद 91 रन की पारी खेली, जिसके लिए 53 गेंद का सामना किया, अपनी इस पारी में जेसन रॉय ने 6 चौके और 6 सिक्सर उड़ाए।
रॉय के अलावा रिषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली, और 25 गेंद में 47 रन बनाए, 2 सिक्सर लगाए, तो 6 चौके। आखिरी में श्रेयस अय्यर 20 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे, कप्तान गौतम गंभीर ने 16 गेंद में 15 रन की पारी खेली, ग्लेन मैक्सवेल ने 6 गेंद में 13 रन बनाए, 1 सिक्सर भी लगाया। और इस तरह से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की।
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस की टीम एक बड़ा टारगेट सेट करने के बाद भी मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी, मुंबई की ओर से क्रुनाल पंड्या ने 2 विकेट निकाले, मुस्ताफिजुर रहमान ने भी 1 विकेट लिया, बाकी के सभी गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और यही वजह भी रही की एक बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी मुंबई इंडियंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की हार की एक और वजह रही, युवा गेंदबाज मयंक मार्केंडेय जो शुरुआती दो मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते आए हैं इस मैच में ना तो कोई विकेट ले सके और ना ही किफायती गेंदबाजी कर सके, महंगे साबित हुए, श्रीलंका के अकिला धनंजय, हार्दिक पंड्या ये सभी गेंदबाज जमकर रन लुटाए, और यही वजह रही की मुंबई इंडियंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
बात मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने भी आज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 194 रन बनाए, मुंबई की ओर से आज पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा नहीं उतरे, बल्कि सूर्यकुमार यादव और एविन लेविस उतरे , और दोनों ने ही अच्छी शुरुआत दी, जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच सकी, मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 32 गेंद में 52 रन बनाए, लेविस ने 28 गेंद में 48 रन, पारी में 4 चौका, 4 सिक्सर लगाया, ईशान किसन 23 गेंद में 44 रन बनाए, 2 सिक्सर भी लगाया, कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी ऑर्डर चेंज की थी, फिर भी बड़ी पारी नहीं खेल सके, रोहित ने 15 गेंद में 18 रन बनाए। कीरोन पोलार्ड अपना खाता भी नहीं खोल सके , क्रुनाल पंड्या ने 11 रन बनाए , हार्दिक पंड्या ने 2 रन बनाए।
दिल्ली की गेंदबाजी
दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, क्रिस्टियन और तेवतिया तीनों ही गेंदबाजों को 2-2 विकेट मिले, इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 1 विकेट हासिल किया।
जीत का खुला खाता, हार की लगी हैट्रिक
इस जीत के साथ ही आईपीएल सीजन-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपने जीत का खाता खोल लिया, तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा, मतलब हार की हैट्रिक लग गई।