स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा, मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया, जहां दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर मुकाबला 34 रन से जीत लिया।
दिल्ली डेयरडेविल्स की जीत
मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 163 रन का ही टारगेट रखा था, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 29 गेंद में 50 रन ठोके, पारी में 4 चौका और 4 सिक्सर लगाया, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, शेन वाटसन 23 गेंद में 14 रन, सुरेश रैना 18 गेंद में 15 रन, कप्तान एम धोनी 23 गेंद में 17 रन, सैम बिलिंग्स 1 रन, रविंन्द्र जडेजा 18 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे, ब्रावो भी 1 रन बनाकर नाबाद थे, लेकिन टीम को जीत न दिला सके।

दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी
इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से संदीप लमिछाने ने एक बार फिर से अपनी घूमती गेंद, और सटीक गुगली से बल्लेबाजों को परेशान किया, इस मैच में लमिछाने ने सुरेश रैना का विकेट लिया, और 4 ओवर में महज 21 रन ही खर्च किए, टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की, ट्रेंट बोल्ट और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट निकाले, 1 विकेट हर्षल पटेल को भी मिला। दिल्ली की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही टीम ये मैच जीत सकी।
दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए, दिल्ली की ओर से रिषभ पंत ने 26 गेंद में 38 रन की पारी खेली, हर्षल पटेल ने 16 गेंद में नाबाद 36 रन बनाए, और यही रन मैच के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, विजय शंकर ने भी 28 गेंद में 36 रन बनाए, इसके अलावा एक बार फिर से दिल्ली की बल्लेबाजी फ्लॉप रहे, ग्लेन मैक्सवेल पूरे टूर्नामेंट में बुरी तरह से फेल रहे, मैक्सवेल 5 रन बनाकर आउट हो गए, पृथ्वी शॉ 17 रन, श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए।

  1. चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी
    वैसे देखा जाए तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने गेंदबाजी शानदार की थी, दिल्ली को ज्यादा रन बनाने नहीं दिए थे, लेकिन जिस तरह से शुरुआती झटके देने में सुपरकिंग्स के गेंदबाज कामयाब हुए थे, इससे भी कम स्कोर पर दिल्ली डेयरडेविल्स को रोका जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं कर सके, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से लुंगी नगिदी को 2 विकेट, दीपक चाहर को 1, जडेजा को 1, और शर्दुल ठाकुर को 1 विकेट मिला।
    मैन ऑफ द मैच
    मैच में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।