दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शनिवार से बढ़ते जहरीले धुएं और घनी धुंध के कारण लोगों के लिए साफ हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। इस बीच दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की लापरवाही भी सामने आई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने DDA को उसके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों के रखरखाव में बार-बार की जा रही लापरवाही को लेकर फटकार लगाई है। आयोग ने अधिकारियों को चेताया कि प्रदूषण नियंत्रण और सड़क रखरखाव के मामलों में तुरंत सुधार किया जाए।
CAQM की कार्रवाई उन निरीक्षणों के बाद की गई, जिनमें सड़क पर धूल का उच्च स्तर, कचरे का जमाव और खुले में आग जलाने जैसी अनियमितताएं पाई गईं। ये निरीक्षण ‘ऑपरेशन क्लीन एयर ड्राइव’ के तहत किए गए थे, जो सड़क की धूल से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने कहा कि निरीक्षणों में पाई गई कमियां डीडीए (DDA) की संबंधित सड़कों के रखरखाव में बार-बार होने वाली लापरवाही को उजागर करती हैं। आयोग ने निर्देश दिए कि डीडीए को अपनी परिचालन दक्षता बढ़ाकर समय पर और लगातार धूल नियंत्रण उपाय लागू करने होंगे। इसके साथ ही, सड़क पर ठोस कचरा और बायोमास जलाने से संबंधित सभी नियमों का बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। हालांकि, CAQM ने इस मामले में डीडीए के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है। निरीक्षण में 55 सड़क हिस्सों पर नगरपालिका के ठोस कचरे का जमाव देखा गया, 53 हिस्सों पर निर्माण और तोड़फोड़ का मलबा (C&D waste) मिला, और छह स्थानों पर कचरा या बायोमास जलाने के प्रमाण पाए गए।
CAQM ने डीडीए को जमीनी स्तर पर हस्तक्षेप मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसमें नियमित यांत्रिक सफाई, एकत्र धूल का समय पर निपटान, सड़क के किनारों और सेंट्रल वर्ज का रखरखाव, और पानी छिड़काव तथा धूल दमन प्रणालियों का व्यापक उपयोग शामिल है। आयोग ने यह भी कहा कि डीडीए को सभी सड़कों पर खुले में कचरा जलाने को रोकने के लिए केंद्रित कार्रवाई करनी होगी, ताकि धूल में कमी और बेहतर वायु गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



