नई दिल्ली. दिवाली से पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना लेकर आ रहा है. इसके तहत नवनिर्मित 32,500 फ्लैट का आवंटन किया जाएगा.
इनमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और सुपर एचआईजी फ्लैटों से लेकर पेंट हाउस तक शामिल होंगे. डीडीए के मुताबिक, ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट एक कमरे के हैं. एमआईजी में दो कमरे, एचआईजी में तीन और सुपर एचआईजी में चार कमरे होंगे. पेंट हाउस में पांच कमरे होंगे. प्राधिकरण ने द्वारका सेक्टर-19बी, 14, लोकनायक पुरम और नरेला में नए फ्लैट बनाए हैं. इनमें 24 हजार तैयार हो चुके हैं और 8,500 का निर्माण छह माह में पूरा हो जाएगा.
ऐसे होंगे पेंट हाउस
पेंट हाउस का एरिया करीब 266 वर्ग मीटर होगा. इनकी छत पर बने बगीचों से सेंक्टर 19 और 24 में बनाए गए गोल्फ कोर्स का नजारा देखा जा सकेगा. इन्हें ग्रीन बिल्डिंग कान्सेप्ट पर तैयार किया गया है. मतलब इनमें सोलर हीटिंग, आर्गेनिक वेस्ट डिस्पोजल व बिजली की कम खपत जैसी खासियत भी होगी.
दिल्ली एयरपोर्ट नजदीक, मिलेगा लाभ
द्वारका से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की दूरी ज्यादा नहीं है. ऐसे में डीडीए अधिकारियों को पूरी उम्मीद है कि दिल्ली एयरपोर्ट के पास होने से उन्हें इस योजना के लिए निश्चित तौर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी. द्वारका सेक्टर 19 बी में बनाए जा रहे इन फ्लैटों के साथ ही 946 एचआइजी और 728 ईडब्लूएस फ्लैट भी शामिल हैं.