नई दिल्ली . राजधानी में पुराने 25 से 30 वर्ष से अधिक समय में बनाए गए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के फ्लैटों के पुनर्निर्माण की रणनीति बनाई जाएगी.
इसके लिए डीडीए के समक्ष इतने वर्ष पुराने फ्लैटों के निवासी आरडब्ल्यूए के जरिए संयुक्त रूप से पत्र लिखकर निर्माण कार्य के तहत काम सुनिश्चित कर सकेंगे. इसमें ऐसा मॉडल अपनाया जाएगा. जिससे लोगों पर फ्लैटों की खराब हो चुकी हालात पर अतिरिक्त खर्च न आए. इसके लिए डीडीए, सोसायटी व आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर बैठकें करते हुए रणनीति बनाएगा. 30 वर्ष से अधिक समय के डीडीए की ओर से निर्मित फ्लैटों के लिए यह रूपरेखा तैयार की जाएगी. मास्टर प्लान 2021 में भी पुराने फ्लैटों का पुनर्निर्माण का प्रावधान है.
साथ ही, मास्टर प्लान 2041 में इतने वर्ष पुराने फ्लैटों की वास्तविक स्थिति को बदलाव करने के लिए भी प्रावधान शामिल किया गया है. जिसके जरिए लोग पुराने फ्लैटों को फिर से नए रूप में बनवा सकेंगे. लोगों से अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशो (एफएआर) का मूल्य लिया जाएगा.