गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के उप महानिदेशक विश्वजीत दास ने गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत ठाड़पथरा के बैगा बाहुल्य ग्राम तवाडबरा का दौरा किया. उन्होंने आदिवासी बालक आश्रम तवाडबरा में आयोजित बैठक में उन्होने बैगा जनजाति के लोगों और जिला अधिकारियों से बैगा जनजाति को मिल रही शासकीय सुविधाओं एवं आगे की जरूरतों के बारे में पूछताछ की. इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर: ‘जांच के घेरे में पूर्व मंत्री’…’रंग-रंग के अफसर’…’हाल-ए-कलेक्टर’…’टेंडर का टेंशन’…’बंद कमरे की चर्चा’…’चार्जशीट’…- आशीष तिवारी

उप महानिदेशक दास ने बैगा लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना के बारे में बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न मंत्रालयों के माध्यम से अगले तीन वर्ष में सभी बड़े मूलभूत कार्यो आवास, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका आदि की शत-प्रतिशत सुविधाएं मुहैया कराना है. उन्होने वर्तमान में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिल रही सुविधाओं एवं लाभों के बारे में विभागवार जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क ईलाज, स्वच्छ पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं गर्भवति तथा शिशुवती महिलाओं को मिल रही सुविधाओं, आजीविका के साधन, वन अधिकार पट्टा, राशन आदि समय पर उपलब्ध होने की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें : Rules change from 1 January 2024: नए साल में बदल जाएंगे ये नियम, फटाफट चेक कर लीजिए डिटेल, वरना…

उप महानिदेशक ने बैगा जाति के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड, अधार कार्ड एवं जनधन बैंक खाता खुलवाने के लिए एैसे स्थान पर जहां इंटरनेट की अच्छी हो वहां संयुक्त रूप से शिविर लगाने और शिविर लगने की तिथि तथा स्थान की जानकारी सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से देने के निर्देश दिए.

केंद्रीय उपमहानिदेशक ने इस अवसर पर 7 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनमन योजना की ब्रोसर भी वितरित किए और बैगा लोगों को इस योजना का प्रचार करने और अधिक से अधिक लाभ लेने कहा. उन्होंने आश्रम में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगे शिविर का भी अवलोकन किया. इसके साथ ही आश्रम में रह रहे बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की. दास के आगमन पर बैगा जनजाति के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में मांदर की थाप और अन्य वाद्य यंत्रों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें : FPI share market investment: FPI ने 2023 में किया इतने लाख करोड़ का निवेश, डिटेल जान उड़ जाएंगे होश…

बैठक में कलेक्टर प्रियंक ऋषि महोबिया ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति में से एक जाति बैगा है, जो कि जीपीएम जिले के सिर्फ गौरेला विकासखंड के 13 ग्राम पंचायतों, 17 गांवो एवं 54 बसाहटों में निवासरत है. इनकी कुल जनसंख्या 6484 है. इन्हें प्रधानमंत्री जनमन योजना से शत-प्रतिशत लाभांवित करने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित सम्बद्ध विभागों से सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे प्रतिवेदन के आधार पर कार्य योजना बनाकर सभी कार्यो को समय सीमा में पूर्ण किया जाएगा. सर्वे के आधार पर 1705 कच्चे मकान है जिन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित किया जाना है.

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रा रोड अमित बेक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आरके उरांव, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण डीके साहू, सीएमएचओ डॉ आई नागेश्वर राव, जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री, एनजीओ से रीना रामटेके सहित कृषि, वन, खाद्य, पशुधन, उद्योग, क्रेडा, समाज कल्याण, पीएमजेएसवाई, विद्युत, बैंक आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.