अमृतांशी जोशी भोपाल। राजधानी भोपाल में नशामुक्ति अभियान की शुरूआत करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि नशा करने से कोई फायदा नहीं है। नुकसान ही नुकसान है। नशा करना ही क्यूं है। शुरुआत ऐसे ही होती है कि एकबार पीकर तो देख लो। इसके बाद मकड़जाल में उलझते है। इसके बाद जिंदगी बर्बाद होती है। इंसान की जिंदगी को बचाना और बनाना काम है। उमा दीदी आप प्रेरणा है। मैं आश्वस्त करता हूं की प्रदेश को नशामुक्त बनाकर रखेंगे। हम आज संकल्प लेने के लिए आए हैं।

कहा प्रदेश के गांव गांव में खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए योजना बनाएंगे। जल्द ही मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति ऐप लांच होगा। हम अपनी आबकारी नीति ऐसी बनाएंगे, जिसके कारण नशे को बढ़ावा ना मिले। मैं नहीं मानता की राजस्व को जमा करने के लिए हम समाज को बर्बाद करें। हम अपनी आबकारी नीति इस तरह बनाएंगे की समाज को कोई नुकसान ना हो। सीएम ने कहा कि हुक्का लाउंज जैसी चीज नहीं चलेगी, जरूरत पड़ी तो बुलडोजर चला देंगे। अवैध नशे के कारोबारी पर अब कठोर कार्रवाई होगी।

पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि नशे और शराब को जब जन आंदोलन बनाएँगे। नशे और शराब से मुक्ति जरूर मिलेगी। इसके लिए 10 साल का इंडेक्स निकाल कर देखना होगा कि नशे की वजह से कितने क्राइम हो रहे हैं।
उन्होंने लड़कियों से अपील की कि ऐसे लड़के से कभी शादी मत करना जो नशा करता हो। सरकार तय करे जो आदमी शराब पीकर सड़कों पर दिखे उसे जेल में बंद करे, चाहे कोई भी हो। यहां लोग धमकी देते है कि विधायक के लड़के है। ये सब नहीं चलेगा। कहा हमारे सीएम समाज सुधारक है। वो साधु जैसा जीवन जीते हैं। मेरे भाई शिवराज बखूबी हर काम करते है। प्लास्टिक को लेकर चिंतित हूँ। प्लास्टिक खाने से गाय की मृत्यु होती है, उसे भी बंद करें। उन्होंने कार्यक्रम के लिए शिवराज का धन्यवाद दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=BQV8Qgq5Sdw

योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि मध्यप्रदेश से एक बहुत पवित्र अभियान प्रारंभ हो रहा है। जो बच्चा कसरत करेगा वो नशा नहीं करेगा। बीड़ी गुटखा सिगरेट सब छोड़ना है। मैंने सबसे पहला आंदोलन नशे के खिलाफ अपने पिता का नशा छुड़वाने के लिए किया। नशा मुक्त कार्यक्रम को और मुखर स्वर देने होंगे। शिवराज संकल्प मान व्यक्ति है। मुझे विश्वास है धर्म के प्रति अध्यात्म का प्रदेश है। नशा छोड़ने का संकल्प लें। नशामुक्त बनाकर भारत को सनातन धर्म संस्कृति का देश बनाना है। भोपाल के लाल परडे मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कई सामाजिक और धार्मिक संगठन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus