सुशील खरे, रतलाम। शहर में बीती शाम को न्यू रोड स्थित एक मकान में कई दिन पुरानी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खबर लगते ही देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्टेशन रोड थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। शव कितना पुराना है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शव की बदबू बाहर सड़क तक आने लग गई थी।
जानकारी के अनुसार एडवोकेट स्व. नरेंद्र सिंह पुरोहित के वकील पुत्र मनीष पुरोहित का शव न्यू रोड स्थित घर के कमरे में बंद मिला है। बदबू आने के बाद घर के अंदर देखा तो शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। शव दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि स्व नरेंद्र सिंह पुतोहित अनेक बार जिला सहकारी बैंक के लगातार अध्यक्ष रहे एवं जिले के दिग्गजों में उनका नाम शुमार रहा है।
घटना रतलाम के कांग्रेसी नेता एवं एडवोकेट स्व. नरेंद्र सिंह पुरोहित के न्यू रोड स्थित आवास की है। जहां बुधवार शाम उनके पुत्र मनीष पुरोहित का शव मिला है। शाम को घर से तेज बदबू आने के बाद घर का दरवाजा खोला तो एडवोकेट स्व. नरेन्द्र सिंह के पुत्र मनीष पुरोहित का शव घर के अंदर बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला। लाश की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की लाश यहां पिछले दो तीन दिन या और अधिक समय से पड़ी होगी। थाना स्टेशन रोड पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। जानकारी किशोर पाटनवाला स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक