एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की 14 नवंबर 2025 में रिलीज हुई फिल्म दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2) ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक परफॉर्म किया था. फिल्म में एज-गैप, रोमांस और फैमिली ड्रामा पर बनी थीं. वहीं, अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.

बता दें कि अब इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को ओटीटी पर घर बैठे देख सकते हैं. इस फिल्म के थिएट्रिकल वर्जन के शुरुआती क्रेडिट्स में बताया गया है कि नेटफ्लिक्स इसका स्ट्रीमिंग पार्टनर है. इसके के साथ इस फिल्म को आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज डेट कंफर्म की है. साथ ही कैप्शन में लिखा- “मुझे परिवार से मिलना है, क्योंकि अब है लड़कीवालों की बारी, नेटफ्लिक्स पर 9 जनवरी को दे दे प्यार दे 2 देखें.”
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
फिल्म दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2) में आशीष (अजय देवगन) अब आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के माता-पिता, राज्जी (आर माधवन) और अंजू (गौतमी कपूर) से शादी के लिए मंजूरी चाहता है. उम्र के भारी अंतर से हैरान राज्जी और अंजू उन्हें अलग करने की साजिश रचते हैं, वे अपने फैमिली फ्रेंड के बेटे आदित्य (मीज़ान जाफरी) को आयशा को बहकाने के लिए लगाते हैं, और जब दोनों के बीच प्यार पनपता है, तो आशीष और आयशा के रिश्ते में दरार आ जाती है. अब सवाल उठता है आयशा किससे शादी करेगी? ‘दे दे प्यार दे 2’ में जावेद जाफरी, इशिता दत्ता और तरुण गहलोत भी हैं.


