सरदारशहर. राजस्थान के सरदारशहर से लगे एक गांव में दो सगे भाईयों की घर पर बने कुंड में डूबने से मौत हो गई। घटना भानीपुरा पुलिस थाना इलाके में रविवार को गांव भाउवाला की है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मासूम बच्चे खेलते-खेलते कब कुंड में चले गए किसी को पता नहीं चला जब बच्चों की आहट नहीं मिली तो उन्हें ढूंढा गया। दोनों की लाश कुंड के पानी में तैरते हुए मिली। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय दोनों बच्चे के माता-पिता खेत में काम करने गए थे।
पिता ने दी पुलिस को जानकारी
थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि श्रीचंद पुत्र भादरराम जाट निवासी भाउवाला ने रिपोर्ट दी कि उसके परिवार के लोग खेत पर गए हुए थे और घर में बूढी मां और दो बच्चे थे। बच्चे खेलते वक्त किसी समय घर में बने कुंड में गिर गए। मृत बच्चों में बड़ा बेटा कानाराम (5) और छोटा बेटा दामोदर (3) है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृत बच्चों के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बच्चों के मृत शरीर को देखकर माता-पिता हुए बेहोश
बच्चे कुंड में गिरने के बाद जब माता-पिता को पता लगा तो मौके पर ही बेहोश होकर गिर गए। ग्रामीणों ने जैसे तैसे करके दोनों को पकड़ कर खड़ा करके उनको होश में लाया। उसके बाद पूरे गांव में बच्चों की सूचना फैलते ही मातम पसर गया।