CRIME NEWS: एक ही परिवार के चार लोग घर में मृत पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है. चारों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है . पुलिस मामले में की जांच में जुट गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये सामूहिक सुसाइड का मामला है. हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी तरह की पुष्टि नहीं की है. यह घटना महाराष्ट्र के पुणे के केशव नगर की है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के चार लोगों में एक दंपति और उनके 24 वर्षीय बेटे और 17 साल की बेटी का शव बरामद हुआ है. शुरुआती जांच के मुताबिक, ये सुसाइड का मामला लग रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और जांच जारी है. दीपक थोटे (55) और उनकी पत्नी इंदु (45), उनके बेटे (24) और बेटी (17) केशवनगर में अपने घर में मृत पाए गए. शुक्रवार की रात को इन चारों के शव बरामद किए गए. मंढवा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक, जहरीले पदार्थ के सेवन से इन चारों की मौत हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हम शुरुआती सूचना के मुताबिक, सुसाइड के एंगल की जांच कर रहे हैं. इस परिवार के कुछ आर्थिक नुकसान होने की सूचना है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक