हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवक की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव के पास ही एक अधजली स्कूटी भी मिली है। सूचना के बाद मंदिर हसौद पुलिस, सायबर के सात ही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची।
मामले में युवक की हत्या कर शव को जलाए जाने की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि युवक की पहचान छिपाने ही शव के साथ गाड़ी को जलाया गया है। मृतक युवक की पहचान विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम चटोद में रहने वाले किशन गिलहरे के रुप में हुई है। मृतक को पिपरहट्टा के जिस युवक के साथ अंतिम बार देखा गया था, उसको और कुछ और संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.मृतक के बारे में पता चला है कि उसने दो साल पहले एक लड़की से लव मैरिज की थी.
मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान के अनुसार मृतक किशन गिलहरे विधानसभा थाना क्षेत्रा के चटोद का रहने वाला था। यह मंदिर हसौद के जोगेसर अपने मामा गाँव आया था। पिछले एक महीने से वह यहीं रह रहा था। किशन आज वापस अपने गाँव जाने वाला था। भानसोज में इसके मामा के लड़के का दुकान है। मंगलवार को एक से पांच बजे तक वह दुकान में था। पांच बजे वो वहां से निकल गया था। अंतिम बार इसे शाम 6 बजे पिपरहट्टा के युवक के साथ देखा गया था। परिजन अपने स्तर पर कल से ही इसकी खोजबीन कर रहे थे। फिर आज सुबह पिपरहट्टा में इसकी अधजली लाश मिलने की सूचना मिली। मामले में आरोपी की खोजबीन की जा रही है।