रमेश सिन्हा, पिथौरा. महासमुंद जिले के साकरा थाना क्षेत्र के ग्राम चारभाटा और डुमर पाली के बीच कंतरा नाला में ग्रामीणों को एक लाश रेत में दबी मिली. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल साकरा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची साकरा पुलिस ने लाश को बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि राजा देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमर पाली में एक गुम इंसान की सूचना होने की खबर मिली. बीसीकेशन घर से बिना बताए कहीं चला गया था. साकरा पुलिस ने परिजनों को लाश की पहचान कराई तो नाले में मिली लाश की पहचान बीसीकेशन खडिया के रूप में हुई.
वहीं साकरा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई है. हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए करंट से चिपक कर बीसीकेशन की मौत हुई होगी. जिसके बाद शिकारियों ने लाश को नजदीक के नाले में दफना दिया.
कुछ दिन पूर्व जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए करंट से एक युवक की मौत हो गई थी और पुलिस को मामला सुलझाने के लिए 2 सप्ताह लग गए थे. क्षेत्र में लगातार करंट से जानवरों के शिकार के मामले सामने आ रहे हैं. अब देखना होगा कि आखिर बीसीकेशन की मौत की गुत्थी कब तक सुलझेगी.
अनुविभागीय अधिकारी विनोद मिंज ने कहा कि हर पहलू पर जांच की जा रही है. करंट और हत्या दोनों तरीके से जांच की जा रही है. जल्द खुलासा हो जाएगा.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक