हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के बूढ़ातालाब में गुरुवार को बोरे में अज्ञात युवक की लाश मिली है. आसपास के लोगों से मिली सूचना पर पुरानी बस्ती पुलिस टीम के साथ एडिशनल एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. मामले में पुरानी बस्ती थाना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
मृत युवक की पहचान कादरबाड़ा, गुरुनानक चौक निवासी शेख आशिक कादर उर्फ फिरोज (35 साल) के रूप में उनके परिजनों ने की है. परिजनों के मुताबिक युवक 3 दिन से लापता था. मृतक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं. युवक की हत्याकर लाश को रस्स्सी से बांधकर बोरी में डालकर तालाब में फेंका गया है.
एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि युवक के आंख के पास और घुटने के पास भी चोट है. बॉडी रस्सी से बंधी हुई थी, इससे यह प्रतीत हो रहा है कि इसे हत्या करके के फेंका गया है. बॉडी डिकम्पोज नहीं हुआ है इससे लग रहा है कि 24 घण्टे के अंदर की बॉडी है. तालाब के सफाई कर्मी को यह लाश मिली है, उन्होंने उसे किनारा लाया और पुलिस को सूचना दी.
मृतक के बड़े भाई एस एम रशीद का कहना है कि आशिक परसो घर आया था. आज फोन लगाने पर उसका फोन नहीं लगा. व्हाट्सएप के माध्यम से फ़ोटो आई तो हमकोपता चला. आशिक चेयर का व्यवसाय करता था. इनकी किसी से दुश्मनी नही थी.यह तो अच्छा लड़का था लोगो की मदद करता था.