मनोज यादव, कोरबा. जिले से खूनी वारदात का मामला सामने आया है. जहां कपड़ा व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में खेत में लाश मिली है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजन कत्ल की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

बता दें कि, पूरी घटना उरगा थाना अंतर्गत कनकी गांव की है. जानकारी के अनुसार, चंद्र कुमार बंजारे कनकी मेले में कपड़ा दुकान लगाने गया था. देर रात घर वापस नहीं आने पर परिजन कनकी पहुंचे. जहां काफी खोजबीन के बाद गांव के पास खेत में लाश मिली है.

जानकारी के अनुसार, कपड़ा व्यवसायी मेले में कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ है. मृतक के पिता का कहना है कि, हर सोमवार को कनकी कनकेश्वर धाम में मेले में कपड़ा दुकान लगाता था. उसकी हत्या की गई है.

उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि, घटना की सूचना पर मार्ग कायम कर जांच की जा रही है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें