विक्रम शाह ठाकुर कुम्हारी। कुम्हारी के खारुन नदी में युवक की हाथ पैर बंधे हुए बोरे में मिली लाश से इलाके में हड़कंप मच गया है. हत्त्याकर नदी में लाश को फेकने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल नदी के बीच में लाश होने की वजह से थाना क्षेत्र को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद आमानाका थाना प्रभारी ने शव को पानी से बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे नदी में नहाने गए कुछ लोगों ने बोरे में लिपटा शव देखा तो इसकी जानकारी 112 नंबर को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर कुम्हारी पुलिस एवं रायपुर की आमानाका पुलिस पहुंच गई. दोनों में काफी देर तक इस बात पर विवाद होता रहा. कि शव रायपुर क्षेत्र में है या कुम्हारी क्षेत्र में. अंततः आमानाका थाना प्रभारी भरत बरेठ से शव को पानी से बाहर निकाला .
मृतक युवक की उम्र 22 साल के आसपास बताई जा रही है. बॉडी पर गले और पेट में धारदार हथियार से वार के निशान हैं. रायपुर आमानाका पुलिस इस मामले को प्रथम जांच में हत्त्या का मामला मान कर जाँच में जुट गई है.
वहीं मृतक की शिनाख्त तो नहीं हुई लेकिन मृतक के हाथों में गोदना से कालिया लिखा हुआ है जिसे पुलिस जांच आधार मानकर इसी दिशा में काम कर रही है वही अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतक रायपुर इलाके का हो सकता है और कल रात में ही इसकी हत्त्या कर पुल के ऊपर से नदी में फेंक दिया होगा.