शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम ISBT के नजदीक निर्माणाधीन बिल्डिंग से एक युवक की लाश बरामद हुई है। शव बिल्डिंग के बेसमेंट में स्थित पानी की टंकी से मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक कई दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है।

MP में आचार संहिता के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: IAS अधिकारियों का थोक में तबादला, भोपाल स्मार्ट सिटी CEO हटाए गए, देखें पूरी लिस्ट

दरअसल, नगर निगम ISBT के पास एक निर्माणधीन बिल्डिंग का काम चल रहा है। मृतक इसी बिल्डिंग में मजदूरी का काम करता था। तीन दिनों पहले वह अचानक लापता हो गया था। जिसके बाद उसके परिजनों ने गोविंदपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आज शुक्रवार को जब बिल्डिंग के बेसमेंट की पानी टंकी को खाली कराया गया तो युवक की लाश बरामद हुई। मृतक के परिजनों ने यह भी बताया कि युवक शराब पीने का आदी था।

MP में मेमू ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, पैर फिसलने से हुआ बड़ा हादसा, मौके पर मौत  

वहीं यह भी बताया जा रहा है कि गुमशुदगी के एक दिन पहले उसने अपने एक साथी के साथ बैठकर शराब पी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।