इमरान खान, खंडवा। इस वक्त की बड़ी खबर एमरपी के खंडवा से आई है। एकतरफा प्यार में घर में घुसकर युवती का गला रेतने वाले आरोपी की लाश मिली। इंदिरा सागर के बैक वाटर में आरोपी को शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाकर जांच में जुट गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच का हवाला देकर कुछ भी कहने से बच रही है।

MP में झारखंड जैसी वारदात: एकतरफा प्यार में आशिक पहुंचा युवती के घर, बोला- मैं तुझसे शादी करना चाहता हूं, मना करने पर रेत दिया गला

दरअसल खंडवा बांगरदा में एकतरफा प्यार के चलते घर में घुसकर युवती का गला रेतकर हत्या का प्रयास करने वाले कोटवार बबलू पिता रामदास की तलाश में खंडवा पुलिस जुटी हुई थी। इसी बीच बुधवार सुबह पुलिस को इंदिरा सागर जलाशय के बैक वाटर में एक होने की सूचना मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान बबलू के रूप में की।

हरतालिका तीज के दिन शिव मंदिर में चोरीः भगवान कृष्ण की प्रतिमा और सोने के जेवरात ले गए चोर

बता दें कि एमपी के खंडवा में मंगलवार को झारखंड जैसा मामला सामने आया था। यहाँ एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलते एक युवती के घर में घुस कर उसका गाला चाकू से रेत दिया था। आरोपी युवक को हल ही में अनुकंपा में कोटवार की नौकरी मिली थी। घायल युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवती के पिता ने आरोप लगाया कि कोटवार नशें का आदि है। वह शराब, गांजे का नशा कर गांव में उत्पात मचाता है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक हफ्ते तक 6 ट्रेनें निरस्त, 12 ट्रेनों के बदले गए रूट, यात्रा करने से पहले पढ़ ले ये खबर

जानिए क्या हुआ था घटना वाले दिन

खंडवा जिले के मूंदी थाना अंतर्गत बांगरदा ग्राम में 18 वर्षीय युवती सोमवार दोपहर के समय घर पर अकेली थी। पूरा परिवार पास के गांव भमोरी में पगड़ी के कार्यक्रम में गया हुआ था। इसी का फायदा उठाकर एकतरफा प्यार में पागल काेटवार बबलू युवती के घर में दीवार कूदकर घुसा। उसके पास धारदार चाकू था। जिससे उसने युवती का गला रेंत दिया। घायल युवती को तत्काल मूंदी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से गंभीर हालात होने पर उसे खंडवा जिला अस्पताल रैफर किया। घायल युवती के पिता अमनसिंह का कहना है कि आरोपी कोटवार नशेड़ी है, और उसने मेरी बेटी पर हमला किया। आरोपी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

पिता महाकाल ने धरा बेटे गणेश का रूपः आज से गणेश उत्सव की शुरुआत, घर-घर विराजे लंबोदर, विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी गणेश चतुर्थी की हुई शुरुआत, घर बैठे करें दर्शन

बहन का ये कहना

घायल युवती की बहन मनीषा ने बताया कि मैं सिलाई का काम करती हूं। सोमवार को मेरे माता पिता भमौरी मौसी के यहां कार्यक्रम में गए थे, घर मैं ओर मेरी बहन भूरी मौजूद थी। तभी बबलू पिता रामदास अचानक घर में घुसा ओर मेरी बहन से बोला कि मैं तुझसे से प्यार करता हूं। और शादी करना चाहता हूं। मेरी बहन ने मना किया तो बबलू ने हाथ में लिए चाकू से जान से मारने की नियत से बहन के गले पर मार दिया और वहां से भाग गया। मैं चिल्लाई और तब मेरी बहन को ग्रामीणों की मदद से मूंदी अस्पताल लेकर आए।

पिता महाकाल ने धरा बेटे गणेश का रूपः आज से गणेश उत्सव की शुरुआत, घर-घर विराजे लंबोदर, विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी गणेश चतुर्थी की हुई शुरुआत, घर बैठे करें दर्शन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus