कुमार इंदर, जबलपुर। तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद के ओमेगा अस्पताल (Hyderabad Omega Hospital) में डेड बॉडी (Dead body) को बंधक बनाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मात्र 35 हजार रुपए के लिए शव देने से इंकार कर दिया। परिजनों के अस्पताल में हंगामा के बाद पुलिस पहुंची और अपने साथ बॉडी को पीएम के लिए ले गई।

दरअसल बीती रात मृतका विराज दुबे को भर्ती किया गया था, घटना के कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद 35 हजार की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर शव (डेड बॉडी) नहीं दिया। परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम की लिए भिजवाया। रिटायर्ड एसआई नीरज दुबे के परिवार पर पाठबाबा के पास हमला हुआ था। बीती रात लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया था। अज्ञात हमलावर आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बीजेपी नेता को मारी गोलीः कार सवार युवकों ने दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम, हिरासत में एक आरोपी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m