बलौदाबाजार. जिले के लवन वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 114 अल्दा बीट में दो तेंदुए का शव मिला है. डीएफओ का कहना है कि दोनों तेंदुए को किसी शिकारी ने नहीं मारा है. मौके पर ही एक्सपर्ट के दौरा इनका पोस्टमार्टम किया गया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि, ग्रामीणों के दौरा वन विभाग को सूचना मिली कि दो तेंदुए के शव जंगल में मिले हैं. जिसके बाद सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना किया गया. जहां पहाड़ी और तालाब के पास तेंदुए का शव बरामद किया गया. मौके पर ही एक्सपर्ट के दौरा इनका पोस्टमार्टम किया गया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि, चूंकि दोनों ही तेंदुए के सभी शारीरिक अंग मौजूद थे. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि, किसी भी शिकारियों के दौरा इन्हें नहीं मारा गया है. तेंदुए के शव पूरी तरह डीकंपोज हो गए थे, इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, इनकी मौत करीबन महीने भर पहले ही हो गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक