बालोद/ कोरबा. बुधवार को एक बुजुर्ग और एसईसीएल (SECL) कर्मी की मौत का मामला सामने आया है. पहला मामला बालोद जिले के ग्राम रुद्रा का है. जहां कुंए में 80 साल के बुजुर्ग की लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक बघेला बारले (मृतक) अपने परिजनों को बिना बताए सुबह 3 से 4 बजे के करीब घर से बाहर गए थे. सुबह परिजनों ने ढूंढने की कोशिश की तब बुजुर्ग की चप्पल घर के पास वाले कुंए के पास मिली. अंदेशा लगने पर परिजनों ने कुंए में देखा तो बुजुर्ग की लाश निकली.
लाश मिलने की सूचना परिजनों ने गुंडरदेही पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर ही बुजुर्ग की मौत का राज सामने आएगा.
घर में घुसकर SECL कर्मी की हत्या
वहीं दूसरा मामला कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र के ऊर्जा नगर का है. यहां आधी रात को घर के अंदर घुसकर एसईसीएल कर्मी जगजीवन रात्रे की धारदार हथियार हत्या कर दी गई. जगजीवन एसईसीएल गेवरा में कैटेगरी एक पर पदस्थ था. हमले के वक्त घर पर पत्नी और दो बच्चे डर के कारण कमरे में खुद को बंद कर रखा था. रात करीब 2 बजे अज्ञात लोग पहुंचे और घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलते ही अज्ञात लोगों ने चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
मृतक की पत्नी ने फोन कर आधी रात पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना के बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया. दीपिका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें