हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के भाठागांव इलाके के एक नाले में नवजात शिशु का शव मिला है. नवजात शिशु के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ये पूरा मामला पुराना बस्ती थाना क्षेत्र का है.
पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि, भाठागांव में नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा गया तो बाजार चौक के पास नाले में शव पड़ा मिला. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. नवजात शिशु को किसने वहां पर फेंका उसकी पतासाजी की जा रही है. उस क्षेत्र में काफी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उसको भी चेक किया जाएगा.