चंद्रकांत/बक्सर: जिले केबासुदेवा ओपी क्षेत्र के भटौली गांव में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव गांव के पास खेत में मिला, जिसे देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और पहचान के लिए सुरक्षित रखा है. ग्रामीणों के अनुसार कुछ लोग खेत की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने नवजात बच्ची का शव देखा. यह खबर पूरे गांव में फैल गई, जिससे बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

पुलिस ने तेज की जांच

सूचना मिलते ही बासुदेवा ओपी प्रभारी मधुबाला भारती अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल बच्ची के परिजनों का कोई पता नहीं चल सका है. वहीं, ओपी प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. साथ ही शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है.

ग्रामीणों में आक्रोश 

इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने इस अमानवीय कृत्य के पीछे जिम्मेदार लोगों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही सच्चाई उजागर करेंगे और दोषियों को सजा दिलाएंगे.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: पटना के बॉयज हॉस्टल में लगी भीषण आग, अंदर फंसे थे 40 से अधिक छात्र, मची अफरा-तफरी