मनोज यादव, कोरबा। दर्री थानांतर्गत स्याहीमुड़ी स्थित एजुकेशन हब के पीछे तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक की पहचान अशोक गुप्ता के रुप में की गई है. मृतक पिछले दो दिन से लापता था. अशोक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
दर्री थानांतर्गत अयोध्यापुरी बस्ती निवासी अशोक गुप्ता की लाश एक तालाब से मिली. वह पिछले दो दिन से लापता था. फिलहाल अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. परिजनों की मानें तो अशोक मूल रुप से दिल्ली में रहता था. पत्नी की दिमागी हालत सही नहीं होने के कारण वह अपने ससुराल में ही दो बच्चों के साथ रहता था और मजदूरी का काम कर रहा था. बीते दिनों वह दोपहर में घर से निकला था, जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. परिजन आसपास खोजबीन में लगे हुए थे. लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह तालाब में एक लाश मिलने की सूचना पर जब परिजन वहां पहुंचे तब अशोक का पता चला.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
लाश मिलने की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंची और अशोक के शव को पानी से बाहर निकाला. पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें : झाड़ियों में मिली कृषि केंद्र संचालक की लाश, जांच में जुटी पुलिस…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक