निचलौल। बूढ़ाडीह गांव के बेलवा बच्ची टोला के दक्षिण सिवान में शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे शौच करने निकले कुछ लोगों की नजर अचानक एक जामुन के पेड़ से लटकते युवक के शव पर पड़ी, जिसके बाद उन लोगों ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी. शव मिलने की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसी बीच सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर कब्जे में ले लिया. कुछ देर बाद युवक की पहचान पशुराम (22) निवासी सेमरहना के रूप में हुई.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक पशुराम किसी बात को लेकर करीब पांच दिनों से घर से लापता था. परिजन इसकी खोजबीन में भी जुटे थे, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच परिजनों को कुछ लोगों से शव मिलने की सूचना मिली. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शव की पहचान लापता पशुराम के रूप में हुई.
‘मैं चोरी नहीं करता हूं’
इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. शव करीब 15 फिट ऊपर जामुन के पेड़ की डाली से लाल रंग के गमछे के सहारे लटका हुआ था. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मृत युवक के हाथ पर पेन से लिखा था कि ‘मैं चोरी नहीं करता हूं. पुलिस को मौके से चप्पल के अलावा एक खाली शराब की शीशी मिली है. परिजनों के मुताबिक युवक नशे का आदी था.
चोरी में पकड़े जाने पर ता शर्मिंदा
बताया जा रहा है कि करीब पांच दिन पहले एक व्यक्ति के घर से चोरी करते पकड़े जाने पर वह शर्मिंदा था. इस वजह से पशुराम घर से गायब था. वह इधर-उधर घूमता रहा. जिसका शव शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटकता मिला.
इसे भी पढ़ें : 27 महीने बाद जेल से बाहर आए आजम खान, शिवपाल और दोनों बेटों ने किया रिसीव
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक