कपिल शर्मा, हरदा। थाना सिविल लाइन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर संदिग्ध हालत में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें : ‘गलत’, ‘दिक्कत’ यहां तक ‘यार’ भी सदन में नहीं बोल पाएंगे विधायक, असंसदीय शब्दों की सूची में शब्दों को किया शामिल…

रविवार को अभिषेक ग्रीनवेली कालोनी के फेस 3 में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सड़क निर्माण कार्य कर रहे मजदूर को शव दिखा। जिसके बाद मजदूर ने इसकी सूचना अपने ठेकेदार को दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें : शिवपुरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा

राधेश्याम शर्मा ने रविवार की सुबह ही अपने बेटे अक्षय उर्फ चीनू चंद्रयन उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी चंदर सराफ की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। युवक के पिता ने पुलिस को बताया था कि उनका लड़का शनिवार दोपहर 2 बजे घर से बाजार जाने का कहकर निकला था जो आज रविवार दोपहर 12 बजे तक घर नहीं आया। जिसके बाद पुलिस की टीम तब से युवक की तलाश कर रही थी।

इसे भी पढ़ें : लापरवाही : जान जोखिम में डाल रहे लोग, शिप्रा नदी में डूबने से एक दिन में दूसरी मौत

पुलिस ने बताया कि सड़क के किनारे एक शव पड़े होने की सूचना मिली तो हम तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक के पिता को बुलाकर शिनाख्त करवाई। शव उन्हीं के बेटे अक्षय उर्फ चीनू चंद्रयन का निकला। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं युवक के जेब से जहरीली दवा के पैकेट निकले हैं। युवक के शव के पास उसकी चप्पल, चश्मा, व कपड़े मिले हैं। जिन्हें जब्त कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें : शॉर्ट सर्किट से कंटेनर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान