बाराबंकी. हैदरगढ़ के चौबीसी रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को सुबह नौ बजे गुजर रहे ग्रामीणों को रेल पटरी के किनारे एक युवक का शव दिखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक व उसके कटे सिर को पटरी से हटाया. युवक की शिनाख्त दो घंटे बाद सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से हुई. करीब छह किलोमीटर दूर स्थित गांव का निवासी युवक शनिवार की शाम से लापता था.

चौबीसी रेलवे स्टेशन के बीच बहरामपुर गांव के समीप ग्रामीण करीब नौ बजे के आसपास निकले तो उन्हें रेल पटरी के किनारे शव दिखा. सूचना पाकर काफी संख्या में लोग जुट गए. युवक का सिर अलग और धड़ अलग था. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कपड़ों की तलाशी ली मगर कुछ नहीं मिला. इस पर कुछ ग्रामीणों ने शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी.

इसे भी पढ़ें – दिल दहला देने वाली घटना: हादसे के बाद रात भर शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, मांस और हड्डियां चूरे में हुई तब्दील, फावड़े से उठाई गई ला

दो घंटे बाद पहुंचे परिजन

शव को पुलिस ने सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया कर रही थी. इस दौरान करीब दो घंटे गुजर गए. इसी बीच कुछ लोग पहुंचे और युवक का सिर देखकर उसकी पहचान जय प्रकाश (20) पुत्र रामगोपाल निवासी बैरिहा मजरे सालपुर के रूप में की. परिजनों ने बताया कि जय प्रकाश शनिवार की शाम को कहीं गया था, मगर पूरी रात नहीं लौटा. हम लोगों ने रिश्तेदारों व उसके दोस्तों से पूछताछ की मगर कुछ पता नहीं चला था. इसी बीच सुबह सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को लेकर कुछ ग्रामीण आए तो घटना की जानकारी हुई. परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटकर मौत का लग रहा है.