निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच सिवनी जिले में तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच सोमवार शाम पुलिया से बाइक निकालते समय एक युवक बह गया। जिसका शव आज मिला है।

घटना की जानकारी के बाद से ही एसडीआरएफ की टीम और बरघाट पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान पोनार खुर्द और धपारा गांव के बीच बाढ़ ग्रस्त नाले में बहा युवक मदन तुरकर का शव दो दिन बाद आज मरारी टोला के पास झाड़ियो में फंसा हुआ मिला है। सोमवार को बाढ़ ग्रस्त नाले को पार करते समय तेज बहाव में बह गया था। जिसका वीडियो भी सामने आया था। मृतक की बाइक भी नाले से बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।

बतादें कि, जिले के बरघाट थाना अंतर्गत पोनार खुर्द और धपारा गांव के बीच एक नाले में बाढ़ आने के कारण उसका पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगा था। जिसे पार करने के चक्कर में बाइक समेत एक युवक बह गया है। युवक की पहचान मदन तुरकर निवासी लालपुर गांव के रूप में हुई थी। जिसका शव आज मिला है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m