Mahoba News. महोबा जिले की पत्थर मंडी कबरई के रमकुंडा पहाड़ की खदान में एक युवक का शव पानी में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक पहाड़ में मजदूरी का काम करता था और बीते छह दिनों से लापता था. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है और पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
दरअसल ग्रेनाइड पत्थर मंडी कबरई के रमकुंडा पहाड़ की खदान में शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खदान में शव की खबर मिलने पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला तो शव की पहचान कबरई के मोहल्ला भगतसिंह नगर निवासी रामकिशोर प्रजापति के 25 वर्षीय पुत्र संदीप के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें – UP विधानसभा का मानसून सत्र को लेकर बड़ी खबर, जानिए कब से होगा शुरू
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर युवक की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि संदीप पहाड़ में मजदूरी का काम करता था और बीते छह दिनों से घर से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. उसका शव पहाड़ की खदान में भरे पानी मे मिला है, मृतक की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो बेटियां और एक मासूम बेटा है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि थाना कबरई क्षेत्र के रमकुंडा पहाड़ में बंद पड़ी खदान में जिसमे पानी भरा हुआ है शव मिलने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और शव की शिनाख्त 25 वर्षीय संदीप प्रजापति रूप में की गई, जिसके परिजनों ने 16 तारीख से लापता होने की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक