गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला माला सामने आया है. एक शख्स ने दूसरी महिला की लाश को अपनी पत्नी की समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था. इधर पति अपनी पत्नी की मौत का शोक मना रहा था. वहीं दूसरी तरफ उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ पकड़ा गई है.

19 जून को गोरखपुर के उरुवा बाजार में अर्धनग्न अवस्था में मिले महिला के शव का अधेड़ ने पत्नी का शव समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया था. घर में शोक मनाया जा रहा था, इसी बीच झांसी जीआरपी ने अधेड़ को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी जीवित है और अपने प्रेमी के साथ मुंबई जा रही है. गोरखपुर पुलिस झांसी पहुंची और महिला को साथ ले गई.

19 जून को मिला था अर्धनग्न शव

गोरखपुर के बांसगांव उस्का बाजार के सुमेर ने उरुवा थाने में शिकायत की थी कि उसकी 40 वर्षीय पत्नी फूलमति मायके से ससुराल आते हुए कहीं गायब हो गई. इसके बाद गोरखपुर पुलिस ने फूलमति का फोटो सभी जीआरपी थानों को भेज दिया था. इसी बीच 19 जून को उरुवा बाजार में फूलमति की हमउम्र महिला का अर्धनग्न शव मिला था.

इसे भी पढ़ें – जवानी की गर्मी में भूल गए रिश्ते : 20 साल के भाई को 18 साल की बहन से हुआ इश्क, घरवालों को पता चला तो किया ये काम, फिर दोनों ने लगा ली फांसी

किसकी थी लाश

सुमेर ने फूलमति के रूप में पहचान लिया था और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था. घर में शोक मनाया जा रहा था कि इसी बीच गुरुवार को झांसी जीआरपी ने फूलमति को गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से प्रेमी के साथ पकड़ लिया. यहां थाने लाकर महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह प्रेमी के साथ मुंबई जा रही थी. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि जिस महिला का शव बरामद हुआ था. वह कौन है और कहा कि रहने वाली है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक