रायपुर. ग्राम हथबंद में रायपुर-बिलासपुर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक डेढ़-दो महीने के बच्चे का शव ट्रेन से कट कर पड़ा मिला है. रिपोर्ट पर थाना हथबंद में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. बच्चे ने हरे रंग का टी-शर्ट पहना है. लाल काले रंग की टोपी, गुलाबी सफेद प्रींटदार स्वेटर और संतरे रंग के कंबल में बच्चे का शव लिपटा है.

रायपुर से बिलासपुर की ओर जाने वाली ट्रेन से गिरने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. इस संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना अथवा जानकारी यदि आपको मिले तो कृपया तत्काल नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करने का कष्ट करें.

थाना प्रभारी हथबंद- 62660 75455