उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला सिपाही का सोमवार को घर में शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। 2016 बैच की सिपाही साक्षी वर्मा (29) माड़ियाव में पति और 2 बच्चों के साथ रह रही थी। चौक कोतवाली मे तैनात साक्षी आजकल चाइल्ड केयर की छुट्टी पर चल रही थी। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महिला सिपाही साक्षी मूल रूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली है। वह केंद्रीय बल (SSB) में तैनात पति रजनीश कुमार वर्मा और दो बच्चों के साथ फैजुल्लागंज के हनुमंतपुरम में मीना बेकरी के पास रह रही थी। लखीमपुर खीरी के मोहम्मद कैमारा गांव में रहने साक्षी के पिता राम जीवन वर्मा के मुताबिक साक्षी की शादी इकबालपुर के रजनीश कुमार वर्मा से 2018 में की थी। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ने के दौरान दोस्ती हो गई थी।

साक्षी का चयन वर्ष 2016 में यूपी पुलिस में हो गया था। उसकी बड़ी बेटी मेघा चार साल की और छोटी बेटी छह माह की है। साक्षी फरवरी से बच्ची की देखभाल के लिए चाइल्ड केयर लीव पर थी और एक माह से अपने मायके में रह रही थी। दो जून को रजनीश भी सेना से छुट्टी लेकर आने पर रविवार को ही लखनऊ आई थी।

उनका आरोप है कि सोमवार सुबह रजनीश ने फोन कर जानकारी दी है, साक्षी ने घर की छत पर बनें कमरे फांसी लगा ली है। कारण पूछने पर वह बात टाल गया। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Big News : ट्रक में भरकर ले जा रहा था दो करोड़ की अंग्रेजी शराब, 1210 पेटी के साथ तस्कर गिरफ्तार

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक