नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के साउथ वेस्ट इलाके में युवती की हत्या से सनसनी मच गई है. यहां महिपालपुर स्थित एक होटल में 26 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध हालात में मिला है. कमरे में लाश देखकर होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सारे सबूत इकट्ठा किए और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भिजवा दिया. होटल का कमरा मृतका के दोस्त शिवम के नाम से बुक किया गया था. युवती 25 फरवरी को होटल पहुंची थी. फिलहाल मृतका के परिजनों को पूरी घटना की सूचना दे दी गई है.
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 20 लाख रुपए मूल्य के सोने की तस्करी करते हुए आरोपी गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि रविवार को करीब 3 बजे महिपालपुर स्थित लक रेजिडेंटसी होटल से एक युवती का शव होने की सूचना मिली. वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहां होटल के कमरे में एक युवती बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी. युवती की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी, लेकिन शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. जांच में पता चला है कि युवती अपने दोस्त शुभम उर्फ शिवम चौहान के साथ 25 फरवरी को होटल में आई थी. होटल में कमरा शिवम चौहान ने ही बुक किया था, लेकिन उसके बाद से शिवम को वहां किसी ने नहीं देखा.
दुर्लभ बीमारी से जूझ रही झारखंड की सृष्टि को दिल्ली AIIMS में लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, कोल इंडिया ने दी थी राशि
जांच में ये भी पता चला कि गाजियाबाद के रहने वाले शिवम चौहान और युवती पिछले 4 सालों से दोस्त थे. परिवार के मुताबिक दोनों शादी करने वाले थे.अपने बॉयफ्रेंड शिवम से मिलने युवती अक्सर जाती रहती थी. मृतका की बहनों का कहना है कि उसकी बहन शिवम से जल्द से जल्द शादी करना चाहती थी, लेकिन वो इस बात को टालता रहता था. पुलिस को होटल में तलाशी के दौरान शराब की बोतलें भी मिली हैं. पुलिस ने कहा है कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें