नीलमराज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 21 वर्षीय युवती का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने युवती की मौत के पीछे मंगेतर हाथ बताया है। वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
दरअसल, पन्ना कोतवाली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 बेनी सागर मोहल्ला में 21 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने मंगेतर पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया है कि बीते 16 जनवरी 2024 को तनीषा रैकवार पिता बब्बू रैकवार उम्र 21 वर्ष निवासी बेनी सागर मोहल्ला अपने घर पर थी। वहीं माता-पिता बाहर गए हुए थे। भाई घर आया तो दरवाजा बंद था, दरवाजा खोल कर अंदर पहुंचा तो तनीषा बिस्तर पर पड़ी थी। हिलाने डुलाने पर जब नहीं उठी तो बेहोश समझ युवती के भाई रोहित रैकवार ने माता-पिता को फोन कर बताया और युवती को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टर ने शरीर के परीक्षण उपरांत तनीषा को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, युवती की शादी अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम हरदुआ निवासी प्रीतम कश्यप के साथ तय हुई थी। तभी से युवक युवती के घर आने-जाने लगा था। इसी प्रकार वह मकर संक्रांति पर भी आया था और बीते 16 जनवरी 2024 को युवती की मौत के बाद से मंगेतर भी गायब है। उसका फोन भी बंद है। वहीं युवती का फोन और उसके गले का सोने का लॉकेट भी गायब है। परिजनों में मंगेतर पर हत्या के आरोप लगाते हुए मामले की जांच और आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाने की मांग उठाई है।
दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, मर्ग कायम, ट्रैक्टर की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं आज जिला चिकित्सालय पन्ना के पीएम हाउस में पोस्टमार्टम उपरांत मृतिका का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर मामले में कोतवाली टीआई का कहना है पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक