शुभम जायसवाल, राजगढ़. Rajgarh Borewell Rescue मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया. लगभग 9 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देर रात बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. जिसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. माही का शव राजधानी से गांव लाया गया. जहां माही का अंतिम संस्कार किया गया.
दरअसल, राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के पिपलिया रसोड़ा गांव में कल, मंगलवार को एक 5 वर्षीय बच्ची बोरवेल में गिर गई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले और रेस्क्यू टीम ने बच्ची को लगभग 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देर रात सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. बच्ची की मौत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि शाम 5:30 बजे के करीब 5 साल की मासूम माही बोरवेल के 18 फिट गड्डे में गिर गईं थी. जिसे लगभग 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद माही को बाहर निकल गया था. लेकिन माही जिंदगी की जंग हार गई. माही का भोपाल हमीदिया अस्पताल में पीएम किया गया. जिसके बाद शव को गांव में लाया गया. माही का शव गांव में पहुंचते ही मातम पसर गया.
घटना पर सीएम शिवराज ने जताया दुख
घटना पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, ”राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने के पश्चात आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसके निधन का समाचार अत्यंत पीड़ा देने वाला है. दु:ख की इस घड़ी में हम सब मासूम के परिजनों के साथ हैं एवं बच्ची के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.”
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक