अनूप मिश्रा, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रामपुर बरई गांव निवासी एक विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका मिला। सूचना पर एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले ही उसकी शादी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बरई के मजरा पेरी निवासी सरोज (23) पत्नी राजू का शव गुरुवार रात को छत के कुंडे से लटकता मिला। शव लटकता देख हड़कंप मच गया। महिला के ससुर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उप जिला मजिस्ट्रेट को घटना की जानकारी दी। इसके बाद नायब तहसीलदार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मालूम हो कि विवाहिता की तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी। इस मामले में थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला ने आत्महत्या कर जान दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें