मनोज उपाध्याय, मुरैना/ शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में दो लोगों की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पहली घटना मुरैना की है, जहां जनपद पंचायत पोरसा के सभागार में अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला है। पुलिस उसकी शिनाख्ती में जुटी हुई है। वहीं दूसरा मामला छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा से सामने आया है, जहां 7 दिन से लापता युवक का शव एक फैक्ट्री के पास मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

9 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला: आरोपी के घर बुलडोजर चलाने और फांसी देने की मांग, बड़ी संख्या में लोगों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

मुरैना में बुजुर्ग का मिला शव

जिले के पोरसा जनपद पंचायत के सभागार में अज्ञात बुजुर्ग का शव लोगों ने पड़ा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तत्काल घटनास्थल पर पोरसा थाना पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल करने में जुट गई। बुजुर्ग की अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है। वहीं  पोरसा थाना पुलिस के द्वारा मृतक बुजुर्ग की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस में भिजवाया गया है,  जहां पहचान होने पर बुजुर्ग का पीएम किया जाएगा।

सरकारी डॉक्टर ने शराब पीकर किया हंगामा: कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, नशे में धुत्त होकर सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ से की थी बदसलूकी

पांढुर्णा में लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी

इधर छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में 7 दिन से लापता एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मृतक युवक की पहचान नीलेश डबरे पांढुर्णा के घेनपेट निवासी के रूप में की गई है। ड्रायटेक फैक्ट्री के समीप रोड किनारे युवक का शव पड़ा मिला। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस द्वारा बताया गया कि शरीर पर कोई चोट के निशान दिखाई नही दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा। 

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus