पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छुरा थाना के बोडराबांधा गांव में पति-पत्नी की संदिग्ध मौत हो गई. पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी और पति की लाश फांसी पर लटकी हुई थी. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही छुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय वेदप्रकाश और 24 वर्षीय भारती पटेल की आज घर से संदिग्ध हालात में लाशें बरामद हुई है. घटना के समय पर पति-पत्नी अकेले थे. बाकी परिजन खेत गए हुए थे. जब परिजन घर पर लौटे तो दोनों की मौत हो चुकी थी.
मायके जाने की जिद बनी घटना की वजह
परिजनों द्वारा पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक भारती गर्भवती थी. अपनी पहली डिलीवरी वह अपने मायके में कराना चाहती थी. इस बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में तकरार भी होता था. परिजनों को संदेह है कि आज भी दोनों के बीच विवाद हुआ होगा. उसके बाद ये आत्मघाती कदम उठा लिया.
किलकारियां गूंजने की जगह उठी अर्थियां
जिस घर के लोग किलकारियां गूंजने का इंतजार कर रहे थे. अब उसी घर के लोग बहू-बेटे की अर्थियां निकालने की तैयारी कर रहे हैं. परिजनों के मुताबिक भारती 9 माह की गर्भवती थी. जल्द ही उसकी डिलीवरी होने वाली थी. घर मे किलकारियां गूंजने वाली थी, लेकिन आज ऐसी अनहोनी हुई, जिसकी परिजनों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी.
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी वेदवति दरियो ने बताया कि मामला संदिग्ध है. परिजनों के बयान के मुताबिक पति-पत्नी ने आपसी लड़ाई के बाद वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया. जांच के बाद ही मामले की असलियत सामने आ पाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें