शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के कोटा स्थित शीतला तालाब में रेलवे कर्मचारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. कर्मचारी की मौत तालाब में डूबने से हुई है, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होने की बात कह रही है. घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम दिनेश कुमार (25 वर्ष) है, जो कि WRS कॉलोनी का रहने वाला है. सरस्वती नगर पुलिस के अनुसार उन्हें लोगों ने सुबह करीब 8 बजे तालाब में लाश मिलने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया. पुलिस का कहना है कि शव देखकर लग रहा है कि 24 घंटे से ज्यादा पानी में डूबा हुआ था. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.
पुलिस ने अनुसार मृतक के घर वालों का कहना है कि दिनेश शराब पीने का आदि था और शराब पीने के बाद 3-4 दिनों तक लगातार बाहर रह जाता था. आशंका जताई जा रही है कि कर्मचारी की मौत पानी में डूबने से ही हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा और पुलिस आगे की जांच करेगी.