![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के बाजना के इमलीपाड़ा खुर्द में 22 वर्षीय महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर बाजना पुलिस और रतलाम से एफएसल टीम पहुंची। मौका मुयायना कर शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेजा गया। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।
आदिवासी युवक की पिटाई का मामला, कांग्रेस ने की आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग
दरअसल, रतलाम मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम इमलीपाड़ा खुर्द में आज सुबह वन विभाग के जंगल में नवविवाहिता 22 वर्षीय युवती का शव मिला। लाश की खबर आग की तरह फैली, देखते ही देखते जंगल में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, इसके बाद रतलाम से एफएसएल अधिकारी डा. अतुल मित्तल को बुलाया गया। एपएसएल अधिकारी डा. मित्तल ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की।
लाश की पहचान प्रमिला उम्र (22) पिता राणजी मईडा की पुत्री निवासी ईमलीपाड़ा खुर्द के रूप में हुई। युवती की शादी पौने दो माह पहले हुई थी। वहीं 5 दिन पहले ससुराल से पति मायके छोड़ने आया था। इधर मायके वालों ने हत्या की अशंका व्यक्त करते हुए कहा कि हत्या कर शव यहां फेंका गया है। फिलहाल मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-12-at-4.24.25-PM-1-1024x576.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक