कुमार इंदर, जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अप्सरा अपार्टमेंट (Apsara apartment ) में एक रेटीना स्पेशलिस्ट डॉक्टर का शव मिला है। रेटीना स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिनेश साहू का शव उनके घर में बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि, डॉ दिनेश साहू का शव तकरीबन 5 दिन पुराना है।
पुलिस के मुताबिक उनके पास मृतक के पड़ोसियों ने फोन किया कि उनके फ्लैट से कुछ बदबू आ रही है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो डॉक्टर दिनेश साहू का दरवाजा खटखटाया लेकिन जब अंदर से किसी तरह की कोई आवाज नहीं आई तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर इंट्री की। डॉक्टर दिनेश साहू कि लाश पुरी तरह सड़ चुकी थी। पुलिस का कहना है कि लाश में पूरी तरह कीड़े लग चुके थे। पुलिस वाले लाश को जहां से छु रहे थे, वहीं से लाश में से कीड़े निकल रहे थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकेगा खुलासा
पुलिस ने कहा कि मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है लिहाजा पोस्टमार्टम के बाद ही ठीक ठीक कहा जा सकता है कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई वही प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि क्योंकि मैं तक घर में अकेले रहते थे। लिहाजा उनका पैर स्लिप हुआ होगा और वह गिरकर वहीं पर उनकी मौत हो गई होगी।
इसे भी पढ़ेः इंदौर के प्रियांश समेत चार बैडमिंटन खिलाड़ी अफ्रीका में फंसे, बोत्सवाना में चैम्पियनशिप खेलने गए थे सभी प्लेयर
एकांतवास में रहना था पसंद
मृतक के आसपास और और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर पता चला कि मैं तक डॉक्टर दिनेश साहू को अकेले रहना काफी पसंद था मृतक डॉक्टर किसी से बातचीत करना नहीं पसंद करते थे।
शादी के 1 साल बाद ही हो गया था तलाक
मृतक के परिजनों ने बताया कि, डॉ दिनेश साहू की शादी के 1 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। क्योंकि डॉक्टर का स्वभाव बिल्कुल एकांत वास में रहने वाला था। लिहाजा उनके परिवार से भी पटरी नहीं खाती थी और इसी के चलते उनके साथ ही कहती रहती 1 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था।