हेमंत शर्मा, रायपुर। छेरीखेड़ी ओवरब्रिज के नीचे खाली प्लॉट में अज्ञात महिला की लाश मिली है. आरोपी ने धारदार हथियार से महिला की हत्या की है. मंदिर हसौद पुलिस डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई है.
मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान ने बताया कि नया रायपुर रास्ते पर एक खाली प्लॉट में शादीशुदा अज्ञात महिला की लाश मिली है. मृतिका की उम्र लगभग 35-36 साल के आसपास है. महिला पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है. डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. महिला के साथ रेप की आशंका को देखते हुए महिला सिपाही को बुलाया जा रहा है. इसके साथ महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है.