निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के छपारा नगर में बैनगंगा नदी में डूबे एक युवक की लाश करीब 40 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद मिल गई है। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही गोताखोरों की मदद से युवक की लाश नदी में मिली।

‘झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी है ये माया’: कथावाचक बने 9 बार के विधायक, पूर्व मंत्री ने गाया भजन, VIDEO वायरल

दरअसल, सिवनी जिले के छपारा नगर में एक युवक रात में दोस्तों के साथ अचानक घर से लापता हो गया। काफी देर इंतजार करने के बाद जब परिजनों ने छपारा पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में लग है। वहीं आशंका जताई है कि बैनगंगा नदी में युवक हो सकता है।

जोश में होश न खोयेः गणतंत्र दिवस समारोह में युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

छपारा नगर के जैन वार्ड में रहने वाले युवक चिंटू उर्फ अभिषेक पिता नरेंद्र जैन 24 और 25 जनवरी की रात गुम हो गया था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से युवक की लाश बैनगंगा में मिल गई है। मामले पर छपारा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H