प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के ग्राम इंदौरी में नहर के किनारे खेत में एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. युवती के शव के आसपास उसके बाल बिखरे हुए थे. वहीं हाथ और शरीर का कुछ हिस्सा भी गायब है. शव की स्थिति देख आशंका जताई जा रही है कि, रेप के बाद युवती की बेरहमी से हत्या की गई है. जिसके बाद खेत में रखे पैरा में छिपा दिया. जिसे शायद कुत्तों ने नोचने की कोशिश की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि, मृत युवती की पहचान इंदौरी गांव की 19 वर्षीय लड़की के रूप में हुई है. जो 5 दिसंबर से घर से गायब थी. परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी भी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद सोमवार सुबह 11 बजे युवती का शव उसके घर से 500 मीटर दूर खेत में नग्न अवस्था में मिला. जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए.
परिजन फिलहाल मामले की जांच कर आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. जिले पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई, जो घटना की जांच कर रहे हैं. शव के पोस्टमार्टम के बाद और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक